
नई दिल्ली। 95वें एकेडमी अवॉर्ड का आगाज हो गया है.इस बार भारत के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स काफी अहम हैं. ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा है. ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई है. इस गुजराती फिल्म को शौनक सेन ने डायरेक्ट किया है. ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसके डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं. यही नहीं, दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में बतौर प्रेजेंटर भी मौजूद रहेंगी. इस बार भारत की भागीदारी पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यही नहीं, इस बार ऑस्कर शो के होस्ट मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल हैं. सोशल मीडिया पर #OSCARS95 ट्रेंड कर रहा है. लेकिन ऑल दैट ब्रीद्स ऑस्कर जीतने में असफल रही है.
भारतीय सिनेमा को कई ऑस्कर अवार्ड मिलने से भारत की फिल्म व कला जगत से जुड़े हुए लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।भारत के कई दिग्गज कलाकारों ने आरआरआर फिल्म के निर्माताओं को बधाई दी हैं।