
वॉट्सऐप पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और iPhones पर 24 अक्टूबर 2023 के बाद काम करना बंद कर देगा। ये जानकारी प्लेटफॉर्म की ओर से दी गई है। वॉट्सऐप ने एक ऑफिशियल नोट में लिखा है कि हर साल किसका सपोर्ट खत्म करना है इस बारे में हम फैसला लेने से पहले दूसरी टेक कंपनियों की तरह ये देखते हैं कि कौन सा डिवाइस और सॉफ्टवेयर काफी पुराना है।नए फीचर्स पर काम करना चाहती है कंपनीव्हाट्सएप्प को बंद करने की वजह में कंपनी ने कहा कि हमारा ध्यान ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन पर काम कर यूजर्स के लिए नए फीचर्स बनाना है. साथ ही कंपनी लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स और टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट्स का भी फायदा उठाना चाहती है. ऐसे में कंपनी नए वर्जन पर ध्यान देकर पुराने एंड्रॉयड 4.1 और इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है.24 अक्टूबर से खत्म होगा सपोर्टफिलहाल इन फोन्स से सपोर्ट खत्म से करने से पहले WhatsApp वॉट्सऐप, द्वारा यूजर्स को नोटिफाई किया जा रहा है और उन्हें वॉट्सऐप चलाने के लिए दूसरे फोन में शिफ्ट करने के लिए कहा जा रहा है. क्योंकि, 24 अक्टूबर के बाद वॉट्सऐप डेवलपर्स द्वारा टेक्निकल सपोर्ट और अपडेट्स देना बंद कर दिया जाएगा.बदल लें फ़ोनइस लिस्ट में ज्यादातर ऐसे फोन्स हैं जो आजकल इस्तेमाल नहीं होते. अगर फिर भी आप इनमें से किसी डिवाइस को इस्तेमाल करते हैं तो नए हैंडसेट में अपग्रेड होना होगा. क्योंकि, सिर्फ वॉट्सऐप ही नहीं कई और ऐप्स हैं जो आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
