
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक निजी अस्पताल में प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। इस मामले में परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में शिकायत की है और एफआईआर की मांग की है। जानकारी के अनुसार, धमतरी के मकेश्वर वार्ड में रहने वाली दुर्गा साहू को प्रसव के लिए धमतरी क्रिश्चन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां 29 सितंबर को दुर्गा ने सिजेरियन ऑपरेशन से एक शिशु को जन्म दिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दुर्गा को घर ले जाया गया लेकिन कुछ दिन बाद उसकी तबियत फिर बिगड़ने लगी। तब परिजनों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल शिव नंदा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन दुर्गा की इलाज के दौरान 2 अक्टूबर को मौत हो गई। अब परिजन दुर्गा की मौत के लिए धमतरी क्रिश्चन हॉस्पिटल को दोषी ठहरा रहे है। इस मामले में पुलिस ने पूरी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।