गरियाबंद, कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में विगत समय-सीमा बैठक दिये निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध का प्रभावी रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी। अनुविभाग एवं तहसील स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से सद्भावना पूर्वक पर्व मनाने की अपील किया जाए। जिले में अनुविभागवार चिटफंड बांड की कार्यवाही कम्प्लीट कर एडीएम के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। सभी एसडीएम धारा 107-16 पर साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र का स्कूलवार रेंडम चेकिंग किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों विशेषकर गरियाबंद में बाजार तथा मटन मार्केट में वाहन पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। सभी सीएमओ नगरीय निकायों में अवैध कालोनियों के नियमितीकरण पर विशेष ध्यान देवे। उन्होंने सीएमएचओ को आगामी शुक्रवार से जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सुविधा तथा मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ कराने निर्देशित किया। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में भी प्रगति लाई जाए। राशन कार्ड से मिलान कर छुटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाई जाए। साथ ही विकासखण्डवार दो हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया जाए। स्कूल में पढ़ने वाले बहरे बच्चों की विशेष जांच हेतु सीएमएचओ विकासखण्डवार तिथि निर्धारित कर बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराये। जिले में कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने की पहल का साप्ताहिक रिपोर्ट जिला महिला एवं बाल विकास द्वारा उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने ईई सीएसपीडीसीएल को अप्रैल माह के अंतिम तक जिले के सभी छुटे हुए आंगनबाडी केन्द्र को विद्युतीकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्य एजेंसी विभाग को 20 मार्च तक निर्माण कार्य हेतु ठेकेदारों का साप्ताहिक कंट्रक्शन प्लान प्रस्तुत करने निर्देशित किया। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री मलिक ने अधिकारियों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम गरियाबंद श्री भुपेन्द्र साहू, एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक, एसडीएम मैनपुर श्री हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवागंन, श्री आशीष अनुपम टोप्पो, सुश्री चांदनी कंवर एवं सुश्री अंजली खलको, सभी जनपद सीईओ, जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.के. तिवारी, एसीटी श्री बी.के सुखदेवे सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।