
बुधनी। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला के पति की जमानत का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का पति चोरी के मामले में होशंगाबाद जेल में बंद है। जिस पर आरोपी सलीम खान उर्फ बल्लू ने पीड़ित महिला के पति की जमानत का झांसा दिया और दो दिन पहले महिला को बरखेडा बुलाया, लेकिन नेशनल हाइवे क्रमांक 69 मिडघाट सेक्शन के पास महिला को उतार लिया, जहां आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे।
इसके बाद तीनों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया।