
रायपुर :- छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में दो महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। पिछले कुछ चुनाव को अगर देखें तो राजनीतिक दलों ने मैदान में उतरकर प्रचार करने के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है, जिसका फायदा भी देखने को मिला है। लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर हमारा सामना भ्रामक खबरों से भी हो जाता है। पांच राज्यों के चुनाव से पहले भी ऐसी ही एक पेपर कटिंग तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मतदान नहीं करने वालों के खाते से 350 रुपए काट लिए जाएंगे। तो चलिए समझते हैं कि क्या है पूरा माजरा? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पेपर कटिंग में ये दावा किया जा रहा है कि ”चुनाव में मतदान नहीं किए जाने पर बैंक अकाउंट से कटेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पहले ही अनुमति ले ली है।’ ये स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था पीआईबी फैक्ट चेक ने संज्ञान लिया और किए जा रहे दावों की जांच की। जांच के बाद जो सामने आया है वो बेहद चौकाने वाला था। पीआईबी फैक्ट चेक की जांच में सामने आया कि ये दावा गलत है। पीआईबी फैक्ट चेक ने x पर जानकारी देते हुए बताया कि ये दावे गलत हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसके साथ ही आईबी फैक्ट चेक ने ये भी कहा है कि ऐसे गलत दावों को वायरल कर भ्रम की स्थिति पैदा न करें।