
गौतमबुद्धनगर :- आगामी 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होना है। इन दोनों इंटरनेशनल कार्यक्रम को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार तैयारी कर रही है। आगामी 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के काफी हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान को भी बंद करने का ऐलान किया गया है। साथ ही परीक्षाओं की तारीख में बदलाव भी कर दिया है। जिला प्रशासन ने अपने स्टूडेंट्स को मैसेज भेजकर यह जानकारी दी है। कुछ निजी स्कूलों की ओर से बच्चों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि डीएम के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि यूपी ट्रेड इंटरनेशनल एग्जीबिशन की वजह से यह फैसला लिया गया है।