
जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत नारंगी नदी में बने अमलीगुड़ा के एनिकट से एक महिला अपने दो छोटी बच्चियों के साथ एनीकट को पार कर दूसरे छोर में जाने के प्रयास के दौरान एनीकट के उपर से बह रहे पानी के तेज बहाव में महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ बह गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने जिसमें एक बस्तर फाइटर का जवान रुपनाथ बघेल जिसकी मदद से एक बच्ची परी कश्यप को नदी से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंकर नदी में बहने से लापता महिला चेरो कश्यप और एक बच्ची सखी की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां चेरो कश्यप, बेटी सखी और परी कश्यप एनीकट के रस्ते नदी पार कर बैगा के घर जा रहे थे। इसी दौरान तीनों तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मां और एक बच्ची की तलाश कर रही है। बस्तर फाइटर के जवान रुपनाथ बघेल ने नदी में बह रही बच्ची परी कश्यप को बचा लिया है बाकी मां और बेटी को कोई पता नहीं चल सका है, दोनों की खोजबीन जारी है।