
लखनपुर (सरगुजा) :- जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिनकरा में सोलर पैनल से चलने वाले नल का निर्माण क्रेडा विभाग द्वारा किया गया था। लम्बे समय से नल ख़राब पड़ा हुआ है पंचायतवासियो को शुद्ध पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना के तहत क्रेड़ा विभाग के द्वारा पेयजल आपूर्ति के दृष्टिगत वर्षों पूर्व सौर पैनल पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। तकरीबन डेड माह से बंद पड़ा हुआ है ग्रामीणों ने बताया इसकी जानकारी संबंधित विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी को दिए जाने के बाद आज पर्यंत नल मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। खराब नल के कारण शुद्ध पेयजल के लिये आसपास वाशिंदों को भटकना पड़ रहा है तथा दूसरे मोहल्ले से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया संबंधित विभाग के कर्मचारियों को दूरभाष के जरिए समस्या से अवगत कराया गया। बाद इसके देखने तक नहीं आये सिर्फ कर्मचारियों द्वारा आश्वासन देकर टालमटोल किया जा रहा है। ऐसी हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के सम्मुख गुहार लगाने की मंशा जाहिर किया है। खराब सोलर पैनल के बारे में अशोक यादव शैलेश कुमार राकेश राजवाड़े संतोष सिंह ध्यान सिंह चूकेंद्र सिंह प्रसिद्ध सिंह सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिया गया।