
छतरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग को शादी-समारोह में लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। छतरपुर जिला कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है। कोर्ट में छतरपुर जिले के तीन थानों बमीठा, सिविल लाइन और सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद है।
इस मामले पर छतरपुर जिले के हर व्यक्ति की निगाहें हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों शालिगराम गर्ग का एक वीडियो बहुप्रसारित हुआ था, जिसमें वह अहिरवार परिवार की शादी समारोह में लोगों को धमकाते दिख रहा था।
इसके बाद मामला दर्ज
वायरल वीडियो और परिवार की रिपोर्ट के आधार पर शालिगराम गर्ग पर मारपीट, धमकाना, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अग्रिम विवेचना एसडीओपी खजुराहो को सौंपी गई।
परिवार के पूरक कथनों के आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई। गुरुवार को प्रकरण के मुख्य आरोपी शालिगराम गर्ग और राजाराम तिवारी को गिरफ्तार करके विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय में किया गया है।
यह है पूरा मामला
– छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी की शादी थी। अहिरवार परिवार ने पूर्व में बागेश्वरधाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में परिवार ने अपना यह फैसला बदल दिया।
-विवाह की तारीख 11 फरवरी थी। इस विवाह में धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम रात को अपने कुछ साथियों के साथ में पहुंचा। यहां उसने उत्पात मचाया, लोगों को धमकाया। डरे परिवार ने विवाह रोक दिया और बारात लौट गई। हालांकि कुछ लोगों ने समझाया तो यह शादी हो गई। धीरेंद्र शास्त्री के भाई का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ। इसके बाद उस पर एफआइआर दर्ज हुई।