
युवाओं में टीचिंग प्रोफेशन को लेकर क्रेज बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। टीचिंग फील्ड में अब जॉब आसानी से मिल पाना बड़ा ही मुश्किल हो गया है। आपको बता दें कि लेकिन टीचर बनने के लिए किसी एक सब्जेक्ट में सिर्फ कोर्स करना ही काफी नहीं है। इसके लिए आपको कुछ परीक्षाएं भी देनी पड़ती है। यह भी निर्भर करता है कि आप किस क्लास के बच्चे को पढ़ना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप लेक्चरर बनने का सपना बहुत ही लंबे समय से देख रहे हैं, तो आपका ड्रीम पूरा होने वाला है। स्टेट सेलेक्शन बोर्ड, ओडिशा ने लेक्चरर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर से ही शुरू हो गई है। आप ओडिशा की ऑफीशियल वेबसाइट – ssbodisha.ac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट तारीख 13 अक्टूबर 2023 तक के लिए है। नोटिस के अनुसार, भर्ती अभियान 1065 लेक्चरर रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाईएसएसबी ओडिशा के लेक्चरर पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन वाले कैंडिडेट्स की ऐज 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।कितना लगेगा शुल्कआवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स 200 रुपये देने होंगे।कितनी होगी सैलरीइस भर्ती के दौरान कुल 1065 पद भरे जाएंगे। यदि, आपका चयन होता है तो ओआरएसपी नियमों के मुताबिक हर महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।