
लखनऊ. कई जगहों पर धर्म का चोला ओढ़कर कुकर्म करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक मंदिर के बाहर खेल रहे सात साल के बच्चे से पुजारी ने पास स्थित धर्मशाला में कुकर्म किया. आरोप है कि शोर मचाने पर पुजारी ने बच्चे के मुंह में तमंचे की नाल डाल दी. ग्रामीणों ने बच्चे को पुजारी के चंगुल से मुक्त कराया. ग्रामीणों ने उसे पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला राजधानी लखनऊ के बंथरा का है. ढाखेवीर बाबा मंदिर में सीतापुर कमलापुर निवासी राजाराम गुरमुखदास (45 ) पुजारी है. मंदिर के पास मजदूर का परिवार रहता है. बुधवार को मजदूर का सात वर्षीय बेटा घर से खेलने के लिए निकला था. आरोप है कि पुजारी ने बच्चे को लालच देकर मंदिर के पास स्थित धर्मशाला ले गया. जहां उसने कुकर्म किया. बच्चे के शोर मचाने पर धर्मशाला के बाहर मौजूद लोग दौड़े. ग्रामीणों को बच्चे के साथ राजाराम आपत्तिजनक हालत में मिला. जिसके बाद आरोपी पुजारी को धर्मशाला से घसीटकर बाहर निकाला और पीटा.