
कई बार तेंदुए (Leopard) जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में दाखिल हो जाते हैं और अपना आतंक मचाते हैं. कई बार जानवर रिहायशी इलाकों में दाखिल होने के बाद इंसानों और पालतू जानवरों (Pet Animals) पर हमला भी करते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें एक तेंदुआ गांव में बनी शराब (Liquor) को पीने के बाद टल्ली नजर आ रहा है. गांव में बनी शराब को पीने के बाद तेंदुआ नशे में आ जाता है, जिसके बाद उसे गांववाले मिलकर उसके निवास स्थान पर छोड़ने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो @rupin1992 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह तेंदुआ गांव में बनी शराब के नशे में आ गया. इसे वस्तुत: ग्रामीणों द्वारा उसके निवास तक पहुंचाया जाना था.
देखें वीडियो :-
https://twitter.com/rupin1992/status/1697812889024053404?s=20