
बैंक :- सितंबर 2023 के साथ-साथ त्योहारी सीजन की भी शुरुआत हो रही है। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अगले महीने है, तो फिर उसे आज ही निपटा लें। दरअसल, RBI ने सितंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, महीने के 16 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। केंद्रीय बैंक हर महीने बैंक की छुट्टी की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है। वहीं, सितंबर 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी महीना शुरू होने से पहले ही जारी कर दी गई है। सिंतबर महीने में कुल 16 बैंक हॉलिडे पड़ रहे हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं। ध्यान दे कि बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं। अगर सितंबर में पड़ने वाले बैंक की छुट्टी लिस्ट पर ध्यान दें तो इस महीने कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनपर बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी। सितंबर में कृष्ण जनाष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार हैं, जिन पर आरबीआई द्वारा बैंकों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। इसके अलावा 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा।