
गरियाबंद :- बुधवार देर रात 10 बजे पैरी नदी मालगांव पुल में बाईक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। युवक खाना खाने के बाद टहलने निकला था, इसी दौरान रायपुर से गरियाबंद मार्ग में आ रही एक बाईक ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोर की थी की युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्राम मालगांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बाइक को आग हवाले कर दिया। वही जिला अस्तपाल पहुंच भी जमकर हंगामा किया। अभी भी अस्पताल में भीड़ जुटी हुई है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गरियाबंद की है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम मालगांव का 17 वर्षीय युवक हुमन निषाद बाइक की ठोकर से मौत हो गई है। राहगीरों के मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।घटना के बाद ग्राम मालगांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे। घटना और आरोपी को लेकर जमकर हंगामा किया। सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल में तोड़ फोड़ की भी खबर आ रही हैं।

दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक भी दाल भर के साथ जिला अस्पताल में पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।