
पेंड्रा। पुलिस थाना,यातायात पुलिस के जवानों, नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों और पत्रकार भाइयों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की बहनों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। विहिप और बजरंग दल की बहनों के द्वारा यह संदेश दिया गया कि पुलिस, सफाई कर्मी एवं पत्रकार भाई सदैव हमारी रक्षा एवं सेवा में तत्पर रहते हैंl वे त्योहारों के दिन भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। इसलिए हम उनका किसी न किसी रूप में सम्मान करें। इस अवसर पर पेंड्रा पुलिस ने बहनों को यह संकल्प दिया कि हर संभव मदद के लिए आप सबके साथ रहेंगे सब की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।जिसमें विश्व हिन्दु परिषद की जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, दुर्गा वाहिनी जिला सयोजिका वैशाली पाण्डेय,सह सयोजिका काशिश गुप्ता और मातृशक्ति ज़िला सहसयोजिक मीनु पाण्डेय और संतोषी साहू ने राखी बाँधी एवं स्वामी कृष्णप्रापन्नाचार्य
औऱ विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया,बजरंगदल ज़िला सयोजक सागर पटेल ,पेण्ड्रा प्रखंड मंत्री प्रकाश साहू, विनय पाण्डेय देवांश रूपेश साहू औऱ भूपेंद्र चौधरी उपस्थित थे।